lo ab chandrakant devatale ki ek achchhi kavita bhi yahan padho.
अंतिम प्रेम
हर कुछ कभी न कभी सुन्दर हो जाता है
बसन्त और हमारे बीच अब बेमाप फासला है
तुम पतझड़ के उस पेड़ की तरह सुन्दर हो जो बिना पछतावे के पत्तियों को विदा कर चुका है
थकी हुई और पस्त चीजों के बीच पानी की आवाज जिस विकलता के साथ जीवन की याद दिलाती है तुम इसी आवाज और इसी याद की तरह मुझे उत्तेजित कर देती हो
जैसे कभी- कभी मरने के ठीक पहले या मरने के तुरन्त बाद कोई अन्तिम प्रेम के लिए तैयार खड़ा हो जाता है मैं इस उजाड़ में इसी तरह खड़ा हूँ मेरे शब्द मेरा साथ नहीं दे पा रहे और तुम सूखे पेड़ की तरह सुन्दर मेरे इस जनम का अंतिम प्रेम हो।
आदरणीय चन्द्रकांत देवताले जी हिंदी के मुर्धन्य कवि हैं। मैंने इनकी कविताओं के अतिरिक्त इनकी संपादित पुस्तक ‘डबरे पर सूरज का बिंब’( मुक्तिबोध का गद्यांश) पढ़ी है। यहां पेन्टिंग भी काफ़ी भावपूर्ण हैं।-सुशील कुमार।
बहुत ही खुबसूरत....... एक श्वेत श्याम सपना । जिंदगी के भाग दौड़ से बहुत दूर । जीवन के अन्तिम छोर पर । रंगीन का निशान तक नही । उस श्वेत श्याम ने मेरी जिंदगी बदल दी । रंगीन सपने ....अब अच्छे नही लगते । सादगी ही ठीक है ।
जयश्री सी.कंबार की कविताऍं
-
*सातवीं कड़ी *
डॉ. जयश्री सी. कंबार वर्तमान में के.एल.ई.एस निजलिंगप्पा कॉलेज, बेंगलुरु में
अंग्रेजी विषय के सहायक प्राध्यापक पद पर
कार्यरत हैं। उन्हो...
युद्ध के विरोध में बारह कविताएँ -विनोद विट्ठल
-
मनुष्य की बेहतरी के लिए आज तक नहीं हुआ कोई युद्ध
यह न केवल हमारे समय का, वर्ण जब से पृथ्वी पर जीवन आया है तब से अब तक का
शास्वत सत्य है जिसे नकारा नहीं ...
नई वेबसाइट geetchaturvedi.com
-
नई वेबसाइट तैयार है। इस पते पर देख सकते हैं :
www.geetchaturvedi.com
ब्लॉग की नई पोस्ट भी अब से वहीं पर अपडेट होंगी। कृपया वहाँ जुड़ जाइए।
https://geetcha...
-
'*पहल'-124 में प्रकाशित यह किंचित लंबी कविता नये प्रारूप में यहाँ उपलब्ध
है। *
*प्रकाशित कविताओं पर भी कुछ काम करता हूँ, **यह नयी संरचना उसी कवयाद...
व्यतीत
-
नीता ,जो व्यतीत है , दोहराई जा रही है रात और दिन में । श्यामल उसके लिये एक
सीमा है जिसके बाद सब गैर और अनैतिक है । दक्षिणेश्वर , बेलूर , काली माँ का
मंदिर...
अमितोष नागपाल की नौ कविताएँ
-
*राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक अमितोष नागपाल की ये कविताएँ अलग-अलग
होते हुए भी एक कविता सीरीज सी चलती हैं. कहीं सवाल करती, कहीं उलझती और कहीं
जैसे ...
Mohalla Live
-
Mohalla Live
------------------------------
जाहिलों पर क्या कलम खराब करना!
Posted: 07 Jan 2016 03:37 AM PST
➧ *नदीम एस अख्तर*
मित्रगण कह रहे हैं कि...
-
*भारतीय विज्ञान के आधुनिक युगपुरूष – अब्दुल कलाम*
अब्दूल कलाम का पूरा नाम 'डॉक्टर अवुल पाकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम' है।
इनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को...
उत्तर वनवास का दूसरा संस्करण
-
*मित्रो, एक छोटी-सी सूचना साझा करना चाहता हूं। अभी थोड़ी देर पहले मेरे
मित्र, प्रकाशक देश निर्मोही का फोन आया कि उत्तर वनवास का दूसरा संस्करण
प्रकाशित ह...
अदम जी मुझे लौकी नाथ कहते थे
-
जयपुर में अदम जी मंच संचालन कर रहे थे। मुझे कविता पढ़ने बुलाने के पहले एक
किस्सा सुनाया। किसी नगर में एक बड़े ज्ञानी महात्मा थे। उनका एक शिष्य था नाम
था...
फिर मिलेंगे
-
*मित्रों, एकाएक मेरा विलगाव आपलोगों को नागवार लग रहा है, किन्तु शायद आपको
यह पता नहीं है की मैं पिछले कई महीनो से जीवन के लिए मृत्यु से जूझ रही हूँ ।
अचानक...
Akhilesh ji ko patr
-
27. 9. 10
प्रिय अखिलेश जी,
आपका पत्र संख्या 2, दिनांक 21. 9 10 का पत्र मिला। धन्यवाद। आपने पुस्तकें
वापिस करने वाले प्रश्न पर जवाब सोच समझकर ही दिया होगा तभ...
सुनाऊंगा कविता
-
शहर के आखिरी कोने से निकालूँगा
और लौट जाऊंगा गाँव की ओर
बचाऊंगा वहां की सबसे सस्ती
और मटमैली चीजों को
मिट्टी की ख़ामोशी से चुनूंगा कुछ शब्द
बीजों के फूटे ...
मनोज कामदार की कविता
-
कविता
मैने सोचा मै भी लिखू कविता।
पहले खाकर एक पपीता ॥
फिर मै बन जाऊंगा कवि।
ऐसा कहता है रोज सुबह रवि॥
इतनी चले मेरी कविता संसार में
कविता लिखू मै कवि ...
8 टिप्पणियां:
सुन्दर पेंटिंग हैं दोनों
lo ab chandrakant devatale ki ek achchhi kavita bhi yahan padho.
अंतिम प्रेम
हर कुछ कभी न कभी सुन्दर हो जाता है
बसन्त और हमारे बीच अब बेमाप फासला है
तुम पतझड़ के उस पेड़ की तरह सुन्दर हो
जो बिना पछतावे के
पत्तियों को विदा कर चुका है
थकी हुई और पस्त चीजों के बीच
पानी की आवाज जिस विकलता के साथ
जीवन की याद दिलाती है
तुम इसी आवाज और इसी याद की तरह
मुझे उत्तेजित कर देती हो
जैसे कभी- कभी मरने के ठीक पहले या मरने के तुरन्त बाद
कोई अन्तिम प्रेम के लिए तैयार खड़ा हो जाता है
मैं इस उजाड़ में इसी तरह खड़ा हूँ
मेरे शब्द मेरा साथ नहीं दे पा रहे
और तुम सूखे पेड़ की तरह सुन्दर
मेरे इस जनम का अंतिम प्रेम हो।
rajesh karpentar
सुन्दर....
सुन्दर....
आदरणीय चन्द्रकांत देवताले जी हिंदी के मुर्धन्य कवि हैं। मैंने इनकी कविताओं के अतिरिक्त इनकी संपादित पुस्तक ‘डबरे पर सूरज का बिंब’( मुक्तिबोध का गद्यांश) पढ़ी है। यहां पेन्टिंग भी काफ़ी भावपूर्ण हैं।-सुशील कुमार।
kavitaon si hi abhivyanjnao vaali paintings.
devtale ji ke is roop se parichit karane ke liye aabhar!!
बहुत ही खुबसूरत.......
एक श्वेत श्याम सपना । जिंदगी के भाग दौड़ से बहुत दूर । जीवन के अन्तिम छोर पर । रंगीन का निशान तक नही । उस श्वेत श्याम ने मेरी जिंदगी बदल दी । रंगीन सपने ....अब अच्छे नही लगते । सादगी ही ठीक है ।
Dono hi paintings achchi hain.
Aapne "genhoon ki balee"
par bahut dino se kuch post nahin kiya?
एक टिप्पणी भेजें